कैल्शियम की कमी ?
- एक बेहद असरदार प्रयोग - हड्डियाँ बन जाएँगी फौलाद :आज के समय में अधिकतर लोग शरीर में कैल्शियम की कमी से जूझ रहे है .कैल्शियम की कमी के कारण शरीर में दर्द लगातार बना रहता है .. महिलाओं में यह समस्या ज्यादा पायी जाती है ..तरह तरह की कैल्शियम की टेबलेट्स खाकर भी समस्या का समाधान नहीं होता ..इन्ही समस्याओं के निवारण के लिए एक बेहद असरदार प्रयोग पर आज चर्चा की जाएगी.
सामग्री--- (1) हल्दीगाँठ 1 किलोग्राम (2) बिनाबुझा चूना 2 किलो
विधि – सबसे पहले किसी मिट्टी के बर्तन में चूना डाल दें .अब इसमें इतना पानी डाले की चूना पूरा डूब जाये ..पानी डालते ही इस चूने में उबाल सी उठेगी ..जब चूना कुछ शांत हो जाए तो इसमें हल्दी डाल दें और किसी लकड़ी की सहायता से ठीक से मिक्स कर दे ..
इस हल्दी को लगभग दो माह तक इसी चूने में पड़ी रहने दे .. जब पानी सूखने लगे तो इतना पानी अवश्य मिला दिया करे की यह सूखने न पाए ....
दो माह बाद हल्दी को निकाल कर ठीक से धो लें और सुखाकर पीस ले और किसी कांच के बर्तन में रख लें .
सेवन विधि---
(1) वयस्क 3 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार
(2) बच्चे – 1 से 2 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार
लाभ -- कुपोषण, बीमारी या खानपान की अनियमितता के कारण शरीर में आई कैल्शियम की कमी बहुत जल्दी दूर हो जाती है और शरीर में बना रहने वाला दर्द ठीक हो जाता है
.
ये दवा बढ़ते बच्चों के लिए एक अच्छा bone टॉनिक का कामकरती है और लम्बाई बढ़ाने में बहुत लाभदायक है
टूटी हड्डी न जुड़ रही हो या घुटनों और कमर में दर्द तो अन्य दवाओं के साथ इस हल्दी का भी प्रयोग बहुत अच्छे परिणाम देगा
सावधानी --- ..जिन्हें पथरी की समस्या है वो न लें ...
(सरवाईकल,साईटिका,स्लिपडिस्क का उपचार 3 दिन में संभव’)
(DIABETES(मधुमेह) Cure IN 7 Days)
Dr J P Verma (Md-Acu, BPT, C.Y.Ed, Reiki, NDDY & Md Spiritual Healing) Mob- 9958502499, 9899410128
Dr JP Verma (Swami Jagteswer Anand Ji)
(Md-Acu, BPT, C.Y.Ed, Reiki, NDDY &
Md Spiritual Healing)
Kalpant Sawashram
Plot
No.35 United Paradise
Behind
Krishna Sagar Hotel
Near –
Sant Nirankari Ashram
Muradnagar
Gang Nahar NH.58
Meerut
Road Ghaziabad
Pin
201206
Mob-
9958502499, 9899410128
Physiotherapy, Acupressure,
Naturopathy, Yoga,
Pranayam, Meditation, Reiki.Spiritual & Cosmic Healing, Treatment Available At Home Visit By Appointment In
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें